
धामपुर नगर में स्थित एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के परिसर में तृतीय श्री श्री शारदीय महादुर्गोत्सव 2021 का शुभारम्भ हुआ, जिसमें सुबह के समय में सभी महिलाएं गंगाजल लेकर आई, परिसर में पहुंचने के बाद गंगाजल से प्रतिमा की स्थापना की गई, जिसमें मां दुर्गा का आहवान किया गया और उनसे हमारी पूजा में सम्मिलित होकर हमारी इस पूजा को सम्पन्न करने की अनुमति मांगी गई, पण्डित कानाई बनर्जी द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, षाम के समय आरती के साथ प्रतिमाओं को पूजा में स्थापित किया और गरिमा विश्वास ने शंख बजाकर व पण्डित निरंजन विश्वास ने माथा टेककर पूजा की, महादुर्गोत्सव के प्रथम दिन बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता एवं नामित सभासद भूपेंद्र सैनी, राकेश चौधरी रहे, डॉ. एस.के विश्वास ने अतिथियों के गले में पटका पहनाकर उनका स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों ने फीता काटकर महादुर्गाेत्सव का षुभारंभ किया, सभी अतिथियों ने प्रतिमाओं के समक्ष माथा टेककर आशीर्वाद लिया और पूर्जा अर्चना की, कौषल्या देवी ने सभी अतिथियों के टीका लगाया, एमआईटी ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से डॉ. अनिल षर्मा अनिल द्वारा सभी अतिथियों स्मृति चिन्ह भेंट किये गये, महादुर्गोत्सव में बंधन समाचार के एडिटर इन चीफ सुमित शर्मा एवं सर्च इण्डिया न्यूज़ के डायरेक्टर अर्पित ठाकुर का पटका पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान दुर्गा पूजा में हिमांशु विश्वास , राजमोहन विश्वास , निशंक भटनागर, रवि प्रताप, मनु विश्वास , शिवानी विश्वास , गरिमा विश्वास , सूर्यकांत वर्मा, अजीत प्रताप, विजय वर्मा, अनुज चौहान सहित भक्तगण मौजदू रहें।