
धामपुर में मित्र मण्डल के कार्यकर्ताओं ने के.एम. इण्टर कॉलेज के पास पिण्डल दान स्थल को पक्का सिमेंटेड बनवाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया, कार्यकर्ताओं का कहना है कि मित्र मण्डल और समस्त हिंदू समाज काफी समय से ये मांग करता आ रहा है और कई बार ज्ञापन देकर भी मामले से अवगत करा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है, जिसके बाद अब फिर कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की, साथ ही कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में ही सांकेतिक धरना भी दिया और 72 घण्टों के अंदर मांग पूरे न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी, कार्यकर्ताओं का कहना है कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, इस दौरान अमर जैन, संयम जैन, अमन पुष्पक , सौरभ शर्मा , वीरेंद्र पुष्पक , अंकित सैनी, अक्षत रस्तौगी, दीपांशु शर्मा , अनुज भारद्वाज, अनु वर्मा, रोहित सैनी आदि मित्रमण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहे, उधर उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह ने भी जल्द कार्यवाही का आष्वासन दिया है।