
बिजनौर में खाद्य निरीक्षक द्वारा की गई एक दुकान पर छापेमारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसको लेकर व्यापारियों ने एकजुट होकर व्यापारियों पर किए जा रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किये जाने की बात कही, आपको बता दें कि बिजनौर शहर के डाक घर चौराहे पर स्थित कृश्णा अग्रवाल के किराना स्टोर मंगू लाल एंड संस पर खाद्य निरीक्षक अपने एक अन्य कर्मचारी के साथ दुकान पर पहुंचे, जंहा उन्होंने कोटू का आटा खरीदा, आरोप है कि टीम ने दुकान स्वामी की अनुपस्थिति में दुकान पर मौजूद युवक से जो की दुकान स्वामी का बेटा है उससे कोरे कागज पर साइन करने के लिए कहा लेकिन जब युवक द्वारा हस्ताक्षर करने के लिए मना किया गया तो खाद्य निरीक्षक द्वारा युवक से किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं होने की बात कही गई, इतने में ही दुकान स्वामी कृष्णा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की। जिसके बाद व्यापारियों और खाद्य निरीक्षक के बीच जमकर नोकझोक हुई, इस संबंध में खाद्य निरीक्षक का कहना है कि वह दुकान पर कोतु का आटा लेने गए थे उन्हें 100 रुपये किलो बताया था तो उनके द्वारा 100 रुपये दे दिए और समान की क्रिय रसीद ले ली और रसीद को लेकर व्यापारीयो ने हंगामा शुरू कर दिया, उन्होंने कोरे कागज पर हस्ताक्षर कराने के आरोपों को गलत बताया।