धामपुर मे श्री राम लीला समिति बड़ी मण्डी धामपुर द्वारा राम बारात निकाली गई, पण्डित ऋशि राम शर्मा द्वारा पूजा अर्चना कराई गई, राम बारात में मौेजूद सभी भगवान रूपी लोगो को टीका लगाकर मिठाई खिलाई, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों के बैच लगाकर एवं पटका पहनाकर स्वागत किया गया तथा समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया, राम बारात का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा, भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया, हिंदू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी एन.पी. सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पति नीरज प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया, तत्पश्चात नारियल फोड़कर एवं गुब्बारे उड़ाकर राम बारात का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथि अषोक कुमार राणा ने अपने संबोधन में कहा रामलीला के मंचन से आने वाली पीढ़ी को पता चलेगा कि रामायण में क्या क्या हुआ है, भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी के चरित्र ऐसे चरित्र हैं कि अगर हमने इनको अपने जीवन में उतार लिया तो हमारे जीवन की नैया पार हो जायेगी, साथ ही बताया कि छोटे बच्चों को बड़ो का आदर करना चाहिये, राम बारात में अखाड़े का शुभारम्भ डॉ एन.पी सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया, अखाड़े की शुरूआत करने वाले विवेक कात्यान व मनोज अग्रवाल का डॉ एन.पी. ने पगड़ी व माला पहनाकर स्वागत किया, राम बारात में शंकर-पार्वती, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न , सहित अन्य झाकिंया देखने को मिली, ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ राम बारात निकाली गई, इस दौरान राम बारात में अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कोशाध्यक्ष विनीत कौशिक , महामंत्री नवनीत धनौरिया, कार्यक्रम प्रभारी दीपक अग्रवाल, संयोजक लाजपतराय अग्रवाल सहित समिति के सदस्य और गणमान्य लोग मौजूद रहे।