
ग्राम ढक्का करमचंद गांव में नवदुर्गा रामलीला मंचन का शुभारम्भ हो गया, रामलीला मंचन का हिंदू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर एन.पी. सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया, ज्योति प्रकाश गहलौेत व ग्राम प्रधान रामकुमार ने डॉक्टर एन.पी. सिंह का फूल माला पहनाकर व रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय सैनी, नरेश चौहान, पंडित रामअवतार, जय वीर सिंह, जसराम सिंह, बिल्लू सिंह प्रजापति, रिंकू सैनी, प्रीतपाल सैनी आदि ने डॉक्टर एन.पी. सिंह को भगवान श्री राम जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया, इस दौरान श्री राम के चरित्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई, रामलीला के मंचन से आने वाली पीढ़ी को पता चलेगा कि रामायण में क्या क्या हुआ है, भगवान राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी के चरित्र ऐसे चरित्र हैं कि अगर हमने इनको अपने जीवन में उतार लिया तो हमारे जीवन की नैया पार हो जायेगी, साथ ही बताया कि छोटे बच्चों को बड़ो का आदर करना चाहिये