नगीना के मोहल्ला कलालान निवासी संजय कुमार खुराना उर्फ पाली बिट्टू के बेटे विशु खुराना ने बॉडी शो मैं फर्स्ट प्राइज पर आकर गोल्ड मेडल जीता, विषु खुराना ने बिजनौर डिस्ट्रिक्ट लेबल नॉर्थ इंडिया मिस्टर दिल्ली में प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल जीतकर अपने परिवार का नाम रोशन किया, विशु खुराना के अपने निवास स्थान पर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया, ढोल नगाड़ो के साथ फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया, विशु खुराना के परिजनों में भी खुषी का माहौल देखने को मिला।