
स्योहारा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और ऑल इंडिया किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा, कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी मेे हुई किसानों की हत्या का विरोध करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, और ज्ञापन सौंपा, कार्यकर्ताओं ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 ई0 को जनरल डायर ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर 1650 राउंड गोलियां चलवा कर सैकड़ों क्रांतिकारियों की निर्मम हत्या कर दी थी, आज भी ऐसे जनरल डायर हमारे देश में मौजूद हैं जो निहत्थे किसानों की हत्या करा रहे हैं, लखीमपुर की घटना ने जलियांवाला बाग कांड की फिर से याद ताज़ा करा दी है, ज्ञापन में मांग की गई है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए, कृषि के तीनों काले कानून को वापस लिया जाए और एमएसपी की गारंटी दी जाए, किसानों पर हो रहे हमलों को तुरंत रोका जाए, इस दौरान कामरेड इसरार अली, सुनील, जाकिर, ख़लील, आरिफ, जमील अहमद, मतलूब, दौलत सिंह तैयब, इसरार अली आदि मौजूद रहे।