
धामपुर के इनरव्हील क्लब ब्लॉसम धामपुर के सदस्यों ने विश्व वृद्ध दिवस के अवसर पर महात्मा विदुर कुटी में संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे वृृद्ध जनो से भेंट की, क्लब की सदस्यों ने उनको गले लगाकर उपहार और फल आदि भेंट किये, साथ ही विष्व शाकाहार दिवस के उपलक्ष में महात्मा विदुरकुट के प्रांगण में उपस्थित जन समूह को शाकाहार के लाभ बताते हुए सभी से षाकाहारी होेने का अनुरोध किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका ज्योति राणा, सहसंयोजिका डॉ. प्रीति विश्नोई , डॉ. सरोज एरन, संगीता अग्रवाल, वीरेंद्र शर्मा , डॉ. श्वेता गोयल आदि का योगदान रहा।