धामपुर के नहटौर रोड स्थित सुमंगलम फार्म हाउस में मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से आयोजित सत्संग में कबीर परमेश्वर के पवित्र ज्ञान के बारे में विस्तार से चर्चा की गई साथ ही इस दौरान वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी के प्रवचनों की प्रस्तुति दिखाई गई, जिसमे संत रामपाल जी महाराज कहते है कि मनुष्य जन्म बहुत दुर्लभ है, जो केवल ईश्वर प्राप्ति के लिए मिला है बुराइयों को त्याग कर सतभक्ति करने से ही मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है, ये ट्रस्ट अंगदान और रक्तदान आदि विभिन्न कार्याे को लेकर सत्संग के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है, जिसके तहत ही गांधी जयंती के शुभ अवसर पर निशुल्क नामदार और रक्तदान का भी आयोजन किया गया, इस मौके पर विजयपाल दास, लक्ष्य दास, महेश दास, सुरेंद्र दास, आर्यन दास, सुभाष दास आदि मौजूद रहे।