
नूरपुर थाना क्षेत्र में प्रजापति समाज की एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के चांदपुर के मंडल अध्यक्ष धर्मेंंद्र प्रजापति को पद से हटाने पर समाज के वरिष्ठ नेता देशराज प्रजापति ने भाजपा को चुनाव में इस बात का जवाब देने की बात कही, दरअसल भारतीय जनता पार्टी द्वारा चांदपुर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति को पद से हटाये जाने पर प्रजापति समाज में भारी रोष व्याप्त है, बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र प्रजापति भाजपा के मंडल अध्यक्ष के पद पर काफी समय से कार्यरत थे, लेकिन कुछ लोगों ने वरिष्ठ नेताओं के पास जाकर झूठी शिकायत की, जिसको लेकर धर्मेंद्र प्रजापति को पद से हटा दिया गया, जिसको लेकर ही प्रजापति समाज ने भाजपा को चुनाव में इस बात का जवाब देने की बात कही, साथ ही भाजपा का भी बहिष्कार करने की भी बात कही, इस दोरान बैठक में पंकज दक्ष, विपिन प्रजापति, नीरज प्रजापति, लोकेश प्रजापति, ऋषि पाल प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, अशोक प्रजापति, देशराज प्रजापति, ओमप्रकाश प्रजापति, आरके आर्य एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।