मुरादाबाद में समाजवादी व्यापार सभा का मंडल स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया, सम्मेलन में भारी संख्या में व्यापारी षामिल रहे, भारी संख्या में व्यापारियों के सम्मेलन मे पहुंचने पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग भी गदगद नजर आए, बता दें कि मुरादाबाद में आयोजित समाजवादी व्यापार सभा के मंडल स्तरीय सम्मेलन की सफलता के लिए संगठन के प्रदेश सचिव हाजी हसन खां, हाजी इफ्तिखार अली, उमेश कुमार बाल्मीकि बीते कई दिनों से लगातार जी तोड़ मेहनत कर रहे थे, उन्होंने मुरादाबाद मंडल के सभी नगरों एवं ग्रामों में पहुंचकर व्यापारियों से जनसंपर्क कर बड़ी संख्या में मुरादाबाद सम्मेलन में पहुंचने का भी आह्वान किया था, जिस पर मुरादाबाद मंडल के विभिन्न नगरों एवं ग्रामों से बड़ी संख्या में व्यापारियों ने सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया, हाजी हसन खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में आने वाली सरकार समाजवादी पार्टी की होगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बनेंगे, इस दौरान भारी संख्या में व्यापारी और सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।