कोरोना के मामलो में कमी के लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, लोगों को मिलेगी राहत
जहां कोरोना की दूसरी लहर में अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, वहीं दिल्ली में भी अब कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है, जिसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी एक बड़ा एलान कर दिया है, दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि अब दिल्ली में मेट्रो सेवा और डीटीसी बस सेवा 100 फीसदी लोगों के साथ ही दी जायेगी यानि कि दिल्ली में अब 100 फीसदी लोग ही सीट पकड़ कर सफर कर सकेंगे लेकिन किसी को भी बस या मेट्रो में खड़े रहने की परमिशन नहीं दी जायेगी, दिल्ली में ये मेट्रो और बस सेवा सोमवार यानि की 26 जुलाई से शुरु कर दी जायेगी।
लेकिन दिल्ली में अब भी सिनेमा, थियेटर और मल्टी प्लेक्स सिर्फ 50 फीसदी वाली क्षमता के साथ ही खुलेंगे।