धामपुर के समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बबली हत्याकांड से संबंधित राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को सौंपा है, सबसे पहले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने शुभम मण्डप से इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया, कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में प्रदर्शन किया, और बबली के असली हत्यारों को गिरफ़्तार करो के नारे भी लगाये, आपको बता दें कि बीते दिनों खो खो खिलाड़ी बबली की दुष्कर्म के प्रयास में हत्या कर दी गई थी, जिससे हिंदू संगठनों मे भी रोष व्याप्त था, हिंदू संगठनों के लोग पहले भी ज्ञापन देकर हत्यारे की फांसी की मांग कर चुके है, लेकिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ का कहना है कि एक खिलाड़ी की हत्या करना सिर्फ एक ही इंसान के बस में नही है, ये एक नहीं बल्कि कुछ लोगों का काम है, जिसको लेकर इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिये, जिसको लेेकर ही समाजवार्दी पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रदर्षन और नारेबाजी करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह को राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर निश्पक्ष कार्यवाही की मांग की। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व डायरेक्टर अमित चौहान, नगराध्यक्ष नसीम राणा, मनोज कुमार, अरमान अली, मुदित गुप्ता, सलाउद्दीन, खुषीराम सैनी सहित समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।