धामपुर के गुलमोहर रेस्टोरेंट में उ0प्र0स0ग्रा0वि0बै0लिमि0उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड उत्तर प्रदेश के सभापति संतराज यादव के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, आपको बता दें कि संतराज यादव मुरादाबाद मंडल की कल होने वाली बैठक में षामिल होने के लिये मुरादाबाद जा रहे थे, जिसके तहत उन्होंने सबसे पहले हरिद्वार और ऋषिकेश का भ्रमण किया और गंगा स्नान भी किया, उसके बाद वे धामपुर पहुुुंचे जहां उत्तर प्रदेश सहकारी ग्रामीण विकास बैंक मुरादाबाद मंडल के डायरेक्टर महेंद्र धनौरिया ने स्वागत किया, महेंद्र धनौरिया ने सभा पति का बुके देकर और षॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया, साथ ही नगरपालिका चेयरमैन ने भी उनका षॉल ओढ़ाकर सम्मान किया, भाजपा जिलामंत्री पुरूशोत्तम अग्रवाल, नामित सभासद राकेष चौधरी, भूपेंद्र सेैनी व अष्विनी षर्मा ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया, साथ ही क्षेत्र प्रबंधक संजू जैन, वरिश्ठ प्रबंधक दीपेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक धामपुर राजीव कुमार, शाखा आंकिक गगन विश्नोई , अंगेश कुमार, इंद्रपाल, संजीव एवं फील्ड ऑफिसर शशांक चौहान मौजूद रहे।