पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल क्षेत्र में पहुंचे आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर आम आदमी पार्टी का चुनावी बिगुल ग्रामीण क्षेत्र में भी बजा दिया है, रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये कर्नल कोठियाल ने ग्रामीणों से मिलकर उनका कीमती वोट आम आदमी पार्टी को देने की अपील की, जनसभा के दौरान दर्जनों वोटर्स को आम आदमी पार्टी की सदस्याता भी दिलायी, जिसमें भूत पूर्व सैनिक, ग्रामीण महिलाओ और युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा, इस दौरान भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मोैजूद रहे।