आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह ने नहटौर थाना क्षेत्र का दौरा किया, पूर्व सांसद का नहटौर पहुंचने पर सर्व धर्म समाज के लोगों ने उनका ढोल नगाड़ो के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, पूर्व सांसद डॉ यशवंत सिंह ने विधानसभा नहटौर के गांव नसीबपुर, मुस्सेपुर, तरकोला, पाली, आंकु, शादीपुर, सिजौली, हरगनपुर, नवादा, दबखेड़ी, दवथला आदि गांव का दौरा किया, इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष राजेश त्यागी, संजीव त्यागी, मृणाल त्यागी, ओमपाल सिंह, विपुल चौधरी, टीकम सिंह, पुखराज सिंह, नेपाल सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।