शेरकोट में गुलदार देखे जाने से लोगों में भी दहशत का माहौल है, एक गुलदार बीमार हालत में जंगल में पड़ा मिला, जिसे देखने वालों का तांता लग गया, दरअसल थाना क्षेत्र के ग्राम बाल किशनपुर में एक गुलदार पड़ा मिला, आपको बता दें कि इससे पहले गुलदार सिर्फ लोगों या जानवरों का अपना निवाला बनाता था, लेकिन अब एक गुलदार खुद ही गंभीर अवस्था में पड़ा मिला, जिससे लोग भी गुलदार को देखने पहुंचे, स्थानीय लोगों ने गुलदार की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई, वन विभाग की टीम और थाने के एसएचओ भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग की टीम गुलदार को अपने साथ ले गई।