आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल इस समय जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं, विधायक अपनी अपनी पार्टी से एक बार फिर से दोबारा टिकट पाने के लिए क्षेत्र में जाकर जनता के बीच वोट मांगने का काम कर रहे हैं। इसी को लेकर बिजनौर विधान सभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक व पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने भी नजीबाबाद विधानसभा से ताल ठोकनी शुरू कर दी है, कुंवर भारतेंद्र सिंह ने साहनपुर इलाके में पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया। सपा के मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ताओं ने उनकी सभा में पहुंचकर मौजूदा सपा विधायक हाजी तस्लीम अहमद से नाराजगी जाहिर की, सभा में समाजवादी पार्टी के समर्थक, कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सपा विधायक हाजी तस्लीम अहमद से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विधायक द्वारा जनता की कोई सुध नहीं ली जा रही है। साथ ही जब भी जनता का कोई काम पड़ता है तो विधायक जनता से मिलना पसंद नहीं करते हैं। इसी नाराजगी को लेकर जनता ने बीजेपी के पूर्व विधायक की सभा मुस्लिम क्षेत्र में कराकर नाराजगी को जाहिर करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूर्व विधायक पर भरोसा जताते हुए उनका समर्थन करने की बात कही है।