बिजनौर में शिक्षक दिवस के अवसर पर एम. डी. इंटरनेशनल कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के शुभारम्भ पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने की, आर एस पी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान अध्यापक कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर का पुरस्कार प्रदान किया गया। जिलाधिकारी, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि बरेली मुरादाबाद खंड सेवा सिंह, सदर विधायिका सूची चौधरी, चांदपुर विधायक कमलेश सैनी द्वारा कांता प्रसाद पुश्पक को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर बिरला कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका रजनी अरोड़ा को भी बेस्ट अध्यापिका का पुरस्कार प्रदान किया गया, आपको बता दें कि इससे पहले भी कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर के तीन पुरस्कार मिल चुके हैं। इस दौरान भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।