नूरपुर सत्यवीर सिंह चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने वफादारी का तोहफा दिया, भारतीय जनता पार्टी ने सत्यवीर सिंह चौहान को दूसरी बार किसान मोर्चा का जिला मंत्री बनाया है, समर्थकों में भी सत्यवीर सिंह चौहान को दूसरी बार किसान मोर्चा का जिला मंत्री बनाए जाने पर खुशी की लहर दौड़ गई, उनके समर्थकों ने नूरपुर पहुंचते ही फूल माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाई, सत्यवीर सिंह चौहान ने भी दूसरी बार किसान मोर्चा के जिला मंत्री बनने पर पार्टी का आभार व्यक्त किया।