
धामपुर के आर.एस.एम. कॉलेज में प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनान्तर्गत युवाओं के सशक्तिकरण हेतु टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया, द्वितीय चरण में स्नातकोत्तर उत्तरार्द्ध कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर राकेश कुमार ने की, उन्होंने छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्राप्त करने की बधाई दी एवं उनको जागरुक भी किया, कि वे इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त टेबलेट का उचित प्रयोग कर अपने भविष्य का निर्माण करें, कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक डॉ. वी.के. शर्मा ने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टेबलेट योजना के अन्तर्गत टेबलेट प्रदान किया एवं छात्र-छात्राओं को संचार क्रान्ति के साथ स्वयं को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मधुसूदन ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य के निर्माण हेतु इसका प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनय दुआ ने किया, बता दें कि लगभग 150 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये, कार्यक्रम में विवेक राजपूत, नवीन कुमार, विवेक कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र सिंह आदि सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।