
चांदपुर के आधारशिला द स्कूल द्वारा गठित इको क्लब के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर में एक पर्यावरण संरक्षण रैली निकाली गई, जिसे पंचवटी गार्डन से विद्यालय संरक्षक राधेश्याम कर्णवाल एवं विकास कर्णवाल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली के दौरान बच्चों ने अपने हाथ से बनाए हुए कागज की थैली दुकानदारों को वितरित की एवं उनसे पॉलिथीन का प्रयोग ना करने का भी निवेदन किया, रैली में बच्चों ने तख्तियों पर स्लोगन लिखकर रैली निकाली, जगह-जगह लोगों ने बच्चों की इस मुहिम का जोरदार स्वागत भी किया, रैली का आयोजन पंचवटी से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड में जाकर संपन्न हुआ, कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवंएकता कर्णवाल. प्रधानाचार्या अनीता शर्मा. प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, हाउस कोऑर्डिनेटर बबिता त्यागी, ब्रजभान सिंह, राम राठौर, शिवम भटनागर, अरुण नागर, सुंदर पाल, रोहित शर्मा, कुलदीप शर्मा, कमलेश जोशी, शैलेंद्र मोहन, शैलेंद्र शर्मा आदि अध्यापकों का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चतुर्भुज पांडे ने किया