
चांदपुर में प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विद्यालय चांदपुर के द्वारा देवी मंदिर के सामने चरित्र नव निर्माण आध्यात्मिक पथ प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ, इस अवसर पर अतिथि के रूप में अमित अग्रवाल, सुखदेव भाटिया, अमित गोयल, विपुल तायल, उपस्थित रहे, आए हुए मेहमानों का फूल भेंट कर और तिलक स्वागत किया गया, अतिथियों द्वारा फीता काटकर और नारियल तोड़कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया, बीके महावीर द्वारा आए हुए अतिथियों को चरित्र नवनिर्माण पथ प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीदी जी ने आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया, दीदी जी ने चरित्र नव निर्माण पथ प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी, बता दें कि यह प्रदर्शनी 3 दिन चलेगी, इस प्रदर्शनी को समझने से मानव को अपनी स्वयं की पहचान भगवान के पहचान, सृष्टि चक्कर का ज्ञान, 84 जन्मों के अद्भुत जीवन कहानी व राजयोग द्वारा नशा मुक्त कैसे बने उसकी जानकारी मिलेगी|