
बिजनौर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर किए गए हमले को लेकर कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बीजेपी के गुंडों ने सरेआम खुला हमला कर उनकी हत्या करने का प्रयास किया जोकि एक गंभीर विषय है, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए इस मामले में दोषी सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संविधान की धारा 307 के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा लापरवाह दिल्ली पुलिस के विरुद्ध अनुशासित कार्रवाई करने की मांग की है।