
शेरकोट थाना क्षेत्र में चौपाई के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया, बता दें कि मौहल्ला नौधना निवासी जगदीश अपने आधा दर्जन लोगों के साथ क्षेत्र में चौपाई निकाल रहे थे, जैसे ही वे इनायतुल्ला के घर के सामने पहुंचे तो मुस्लिम समुदाय द्वारा इसका विरोध किया गया, जिसके बाद दोनों समुदायों के लोगों में मारपीट और पथराव शुरू हो गया, जिसमें कुछ लोग घायल भी हो गये, इस मामले को देख आसपास में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया, वहीं इस मामले के बाद क्षेत्र में एसपी पूर्वी, सीओ अफजलगढ़ व शेरकोट थाना प्रभारी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 2 लोगों को हिरासत में ले लिया, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया।