
धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर मूलचंद चौहान को शेरकोट में बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद गाजी का पूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ देश शाम मौहम्मद गाजी के आवास पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मोहम्मद गाजी ने ठाकुर मूलचंद चौहान को अपना समर्थन दिया, मोहम्मद गाजी ने अपने समर्थन में कहा कि ठाकुर मूलचंद चौहान को भारी मतों से जिता कर चौथी बार विधायक बनाएं और अपना पूर्ण समर्थन दें, वही ठाकुर मूलचंद चौहान ने मौजूद सभी लोगों का आभार व्यक्त किया, इस दौरान असलम चेयरमैन अरषद, सलाम बहार, हिलाल जब्बार, नईम कुरैशी, गुड्डू, सलीम बल्लन खा, हनीफ कुरैशी, इमरान कुरैशी, दानिश कुरेशी, महफूज, शकील, हसीन, मतलूब, तान्जिम, आसिफ खा सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे|