
कोविड 19 के अंतर्गत विकास खंड धामपुर की ग्राम पंचायतों में टीकाकरण अभियान चलाया गया, एडीओं पंचायत अनिल कुमार द्वारा ग्राम पंचायत मौजमपुर जैतरा, अमखेड़ा, मदी, अमखेड़ा शंजरपुर आदि में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया, 15 से 18 साल तक के बच्चों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, आंगनबाडत्री कार्यकत्रियों, आशाओ , पंचायत सहायकों, राशन डीलरो से कैंप में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए कहा गया, साथ ही द्वितीय डोज से छूटे व्यक्तियों को चिन्हित कर टीकाकरण करने के भी निर्देश दिये, इस दौरान कैंप पर ग्राम प्रधान भोपाल सिंह, अमखेड़ा प्रधान पति दीपक कुमार सहित आंगनबाड़ी आशाओ , पंचायत सहायक व टीकाकरण करने वाली टीमें, विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे