
स्योहारा नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के चैथे दिन एनएसएस अधिकारी विरेंद्र कुमार एवं अनुज रस्तोगी के नेतृत्व में एनएसएस के स्वयंसेवक एवं सेविकाओं द्वारा ग्राम मंडोरी मे कोविड-19 से बचाव और टीकाकरण विषय पर एक रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं ग्रामीणों को कोविड-19 के लिए जागरूक किया, किस प्रकार कोविड-19 से बचा जा सकता है इससे क्या क्या हानियां हैं तथा किस प्रकार एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष में कोविड-19, ओमाइक्रोन अपनी जड़ें मजबूत कर चुके है इसके लिए भी सभी को जागरूक किया, सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं द्वारा हाथों में बैनर एवं पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए ग्राम के मुख्य मार्गो से रैली निकाली गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान अध्यापक शरद वर्मा रहे, इस अवसर पर भागीरथी इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज के प्रबंधक ललित चैहान, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा, जीव विज्ञान प्रवक्ता कांताप्रसाद पुष्पक, प्रवक्ता रघुवीर सिंह, ओमेंद्र कुमार त्यागी, मोहक दीक्षित,कार्यक्रम अधिकारी विरेंद्र कुमार तथा अनुज कुमार रस्तोगी, पीटीआई डॉक्टर विजेंदर सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार ,मनोज कुमार दुबे, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे|