
चांदपुर में जिला अधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने नगर के तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की फरियाद सुनी, जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को तहसील दिवस के प्रार्थना पत्रों का निर्धारित अवधि के भीतर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिए, इस मौके पर एसडीएम हिमांशु वर्मा, तहसीलदार चंद्रकांता, पुलिस क्षेत्राधिकारी शुभ सूचित, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारीगण और शिकायतकर्ता मौजूद रहे।