
धामपुर नगरपालिका परिषद् में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित हुए, पारित किये गये प्रस्तावों में शीत ऋतु को दृश्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र में धामपुर के नागरिकों को षीत लहर से बचाव हेतु नगर में विभिन्न स्थानों व चौराहों पर बोर्ड फंड से अलाव जलवाये जाने, धामपुर सफाई विभाग में कार्यरत स्थाई सफाई कर्मचारियों को ठंडी वर्दी जिसका अनुमति मूल्य 52000 से 10 हजार की स्वीकृति हेतु, स्पीड ब्रेकर बनाने और उनकी मरम्मत कराने, स्पीड ब्रेकर पर रिफ्लेक्टर लगाने के कार्य ओर नगर पालिका परिशद धामपुर किरायेदारो ने बिना पालिका की अनुमति के छत पर प्रथम तल का निर्माण प्रीमियम पालिका कोश में जमा कराकर वार्षिक किराया जमा किया है या नही, इसकी जांच कराई है या नही, किराये दारी वैध की जाने को लेकर, और नगरपालिका परिषद् की बिल्डिंग पुरानी होने के कारण दो करोड़ पचास लाख रूप्ये का प्रस्ताव, लखनउ से आवंटन हेतु कार्यालय नगरपालिका परिषद् बोर्ड की स्वीकृति पास कराने की अनुमति को लेकर प्रस्ताव रखे गये, वहीं कई मुद्दों पर सभासद पति भी सभासदों से लड़ पड़े, फिर चेयरमैन और ईओं के षांत कराने पर मामला शांत हुआ, इस दौरान बोर्ड बैठक में सभासद व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।