
नुरपूर में नगर को साफ व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से घर घर डस्टबिन वितरण कार्यक्रम चल रहा है, ये कार्यक्रम नगरपालिका परिषद् द्वारा चलाया जा रहा है ताकि कोई भी कूड़ा कचरा बाहर न डाले और नगर में भी साफ सफाई बनी रहे, जिसके तहत मौहल्ला तेलीपुरा मेें सभासद असलम मलिक, व्यापारी नेता शहजान मलिक और नगर पालिका कर्मचारियों ने घर घर जाकर डस्टबिन वितरित किये और सभी से डस्टबिन में कूड़ा डालकर नगर को साफ व स्वच्छ बनाने की अपील की।