
नहटौर के वीके इंटरनेशनल स्कूल विश्व पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण के लिए जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, कार्यक्रम के दौरान कक्षा पांच की छात्रा सांची और अविका ने पृथ्वी संरक्षण का महत्व बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए, स्कूल में किंडरगार्टन सेक्शन के बच्चों के लिए पृथ्वी दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस कांपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, अवसर पर विद्यालय के एमडी शिल्पी कुमार अग्रवाल, डीडी प्रार्थना अग्रवाल, प्रधानाचार्या आशा त्यागी, एवं स्कूल प्रशासक राकेश चमोली तथा स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।